रायपुर। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दिल्ली महारैली की कमान संभाली है. 135 करोड़ जनता की आवाज बनकर दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसी हल्ला-बोल करेंगे. 2000 कांग्रेस कार्यकर्ता आज शाम को दिल्ली जाएंगे. पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम 17 बोगी की स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए थे, महंगाई आसमान छू रही है. मोदी सरकार नहीं सुनती है, तो 2024 में गद्दी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. देश की जनता ही गद्दी में बैठाती है और देश की जनता ही बाहर करती है. किसी मुगालते में नहीं रहना चाहिए. 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की एक बड़ी महारैली होगी.