धमतरी। रुद्री बैराज में नहाने आए युवक की नदी में तेज बहाव के कारण लोहे के एंगल में फंस जाने से मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक निषाद पिता इतवारी मुड़पार अपने दोस्तों के साथ रुद्री बैराज नहाने आया था, अचानक पानी की तेज बहाव में लोहे की एंगल में फंस गया और निकल न पाने से मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य खुबलाल धु्रव एवं रुद्री थाना प्रभारी युगल किशोर नाग टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महानदी में छोड़े जा रहे बैराज से पानी को तुरन्त गेट बंद कर कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में शव को बाहर निकाला जा सका। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।