नगर निगम रायपुर में वेतन घोटाला: दो कर्मचारियों ने निकाल लिए 72 लाख रुपए, सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नगर निगम रायपुर में वेतन घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. आरोपी दो निगम कर्मचारी और उनके परिजनों के खिलाफ भी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर जोन-3 के कमिश्नर प्रवीण सिंह ने दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने फर्जी कागजात तैयार कर 71 लाख 8 हजार 961 रुपए निगम के खाते से निकाल लिए थे. इसकी जानकारी होने पर ऑडिट कराई गई, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

जानकारी के अनुसार, निगम में सहायक ग्रेड तीन के पद पर कार्यरत गंगाराम सिन्हा पिछले पांच साल से अपने तीन परिजन और कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत नेहा परवीन की बहन और मां के खातों पर रकम ट्रांसफर किया है. इसमें निगम की ओर से भी जांच की गई, तब खुलासा हुआ कि गंगाराम सिन्हा, नेहा परवीन के साथ मिलकर अन्य लोगों के नाम से वेतन निकाल रहा था.

सात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, सभी फरार- पुलिस

सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा का कहना है कि जोन 3 के कमिश्नर ने कुछ दिन पहले शिकायत की थी. इसमें ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिला था. कल उनके द्वारा ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराया गया जिसके बाद देर रात निगम कर्मी गंगाराम सिन्हा, देव कुमारी सिन्हा, शुभम सिन्हा, अशोक सिन्हा और कम्प्यूटर ऑपरेटर नेहा परवीन, सरवरी बेगम, खालीदा अख्तर, निगार परवीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी आरोपी फरार है, उनकी तलाश की जा रही है.

Exit mobile version