40035 पदों पर भर्ती की स्वीकृतिः विधानसभा में विपक्ष के सरकारी नौकरी में भर्ती के सवालों पर मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस के तीन वर्ष के कार्यकाल में सरकारी भर्ती के सवाल पर आज सदन में काफी हंगामा हुआ। भाटपारा विधायक शिवरतन शर्मा ने आज प्रश्नकाल में सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर नई भर्ती का मामला उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि तीन साल के कार्यकाल में कितने पदों की सरकार ने स्वीकृति दी। उनका प्रश्न था, किन विभागों को किन-किन श्रेणी के कितने-कितने पदों की भर्ती हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया वित्त विभाग द्वारा 18 दिसम्बर 2018 से 08/02/2022 तक प्रथम श्रेणी के 1725, द्वितीय श्रेणी के 4176, तृतीय श्रेणी के 28088 एवं चतुर्थ श्रेणी के 6046 कुल 40035 पदों पर भर्ती की स्वीकृति प्रदान की गयी है। हालांकि, इस जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। तीखी नोंक-झोंक भी हुई।