रायपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंचालक डॉ. मोहन भागवत कल शनिवार सायं काल में रायपुर पहुंचेंगे और सोमवार सुबह रायपुर से प्रस्थान करेंगे। श्री भागवत 16 अगस्त को आयोजित बैठक में प्रांत के प्रमुख पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस बैठक में संघ के 20 पदाधिकारियों को ही बुलाया गया है।