ED की हिरासत में संजय राउत : घर से भगवा गमछा लहराते निकले शिवसेना सांसद, समर्थकों को विक्ट्री साइन भी दिखाया

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने हिरासत में ले लिया है। भांडुप में उनके बंगले मैत्री पर सुबह सात बजे से ED की टीम पहुंची थी। 10 अफसरों ने राउत और उनके विधायक भाई सुनील राउत के कमरों की तलाशी ली। टीम ने उनसे और उनके परिवार वालों से पूछताछ की। कहा गया है कि राउत राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

राउत पर यह कार्रवाई महाराष्ट्र के 1034 करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में की गई है। हिरासत के बाद उन्हें ED दफ्तर ले जाया जा रहा है। ED दफ्तर पर पुलिस तैनात की गई है। राउत को 27 जुलाई को ED ने तलब किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे।

राउत का फ्लैट सील किया गया

ED ने रविवार को राउत का दादर वाला फ्लैट सील कर दिया है। आरोप है कि संजय राउत ने पात्रा चॉल जमीन घोटाले के पैसे से यह फ्लैट खरीदा था। ED की टीम राउत के अलावा उनके दो करीबियों के घर भी पहुंची है। वहां भी जांच-पड़ताल की जा रही है।

छापे के अपडेट्स

  • राउत के घर उनके वकील विक्रांत सबने भी पहुंचे।
  • शिंदे गुट के नेता रामदास कदम बोले- राउत बाल साहेब की जगह शरद पवार की शपथ लें। अगर करप्शन नहीं किया तो डर काहे का।
  • शिंदे गुट के नेताओं के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दायर याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
  • यह कार्रवाई तब हुई, जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दिल्ली में हैं।

राउत बोले- मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं

ED की कार्रवाई शुरू होने के बाद संजय राउत ने ट्वीट करके अपनी सफाई दी। राउत ने कहा- मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर यह कह रहा हूं। बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा। यह झूठी कार्रवाई है। झूठा सबूत है। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।

शिंदे बोले- अगर राउत ने गलत नहीं किया तो डर क्यों रहे हैं

संजय राउत के घर पर ED के छापे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- अगर राउत ने कुछ गलत नहीं किया है तो डर क्यों रहे हैं? वह MVA के बड़े नेता थे। ED ने पहले भी जांच की थी। अगर ED केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

संजय राउत के ट्वीट पर शिंदे का जवाब

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि ईडी के डर से शरण में नहीं आऊंगा, शिवसेना नहीं छोडूंगा। इस पर शिंदे ने कहा, ‘उन्हें बुलाया किसने है? हम तो नहीं बुला रहे और ना बीजेपी। मैं साफ कह देता हूं अगर कोई ED के डर से हमारे साथ जुड़ने की बात कह रहा है तो मेरी बिनती है मत आओ हमारे साथ। हम दबाव डाल किसी को नहीं बुला रहे। हमारे साथ जो लोग जुड़े उन पर कोई दबाव नहीं।