छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में गौवंश की हत्या और मांस बेचने का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में गौवंश की हत्या और मांस बेचने का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 5 मोची पारा में एक घर में गौमांस बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापेमारी की।

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में संतोषी (36), उसके पति लक्ष्मी प्रसाद (40) और मोनू (45) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के घर से बड़ी मात्रा में गौमांस बरामद किया है।

सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

Exit mobile version