आत्महत्या के पूर्व युवक ने सोशल मीडिया पर लिखा- माई लास्ट डे, सब कोई पता कर के आ आना। अब तो आ जा यार-सीने से लगा जा यार। युवक के मोबाइल पर सैड सांग बजता हुआ मिला। इसके कारण आशंका है कि युवक ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाई है। पुलिस मामले में परिजनों एवं युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
बीए सेकेंड इयर के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई
पुलिस पूछताछ में पता चला कि विद्यासागर विश्वकर्मा ने बी.ए. सेकेंड इयर तक की पढाई की थी, जिसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। हालांकि वह प्राइवेट छात्र के रूप में बीए फाइनल इयर की परीक्षा की तैयार कर रहा था। घर में युवक पिता के खेती के कामों में हाथ बटाता था। घटना से परिजन सदमें में हैं।
एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि विद्यासागर विश्वकर्मा ने रात दो फेसबुक पर स्टेटस पोस्ट कर घर में फांसी लगा ली है। मामले में मर्ग कायम किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।