इससे पहले ध्यानाकर्षण के दौरान रायपुर के विधायक राजेश मूणत ने विधानसभा में रायपुर शहर के मास्टर प्लान को लेकर जरूरी सवाल पूछे हैं। इसके लिखित जवाब विभाग के मंत्री ओपी चौधरी की तरफ से आए हैं।
मूणत ने पूछा सवाल, ओपी ने दिया जवाब
राजेश मूणत ने सवाल पूछा है कि, वर्तमान रायपुर के मास्टर प्लान को लेकर गंभीर शिकायतें मिली हैं। इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी दीजिए ?
जवाब में विभागीय मंत्री ओपी चौधरी ने इस बात को स्वीकारा है कि, रायपुर के मास्टर प्लान को लेकर शिकायतें मिली है। चौधरी ने विधानसभा में लिखित जवाब में जानकारी दी है कि, इसे लेकर एक जांच समिति गठित की गई है, जो जांच कर रही है।आवासीय इलाकों का व्यवसायिक इस्तेमाल
राजेश मूणत ने मास्टर प्लान को लेकर अपने सवाल में दावा किया है कि, रायपुर शहर के आवासीय इलाकों को व्यवसायिक शैक्षणिक इस्तेमाल, मनमाने ढंग से व्यवसाय या दूसरे कैटेगरी में बदल दिया गया है। मंत्री ओपी चौधरी ने इन्हीं शिकायतों की जांच होने की बात कही है।
इन अधिकारियों ने तैयार किया मास्टर प्लान
विधायक राजेश मूणत की ओर से यह भी पूछा गया है कि, मास्टर प्लान तैयार करने वाले जिम्मेदार अधिकारी कौन है। इसके लिखित जवाब में ओपी चौधरी ने बताया है कि, रायपुर का मास्टर प्लान तैयार करने में IAS जयप्रकाश मौर्य, संदीप बागडे, भानु प्रताप सिंह पटेल, कमल सिंह, रोजी सिन्हा और मेघा चवढ़ा समेत 15 अधिकारी शामिल हैं।