सर्व आदिवासी समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। सर्व आदिवासी समाज द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तर पर बागबाहरा कृषि उपज मंडी में बुधवार को आदिवासी महोत्सव के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ आदिवासी वीर सपूतो व अन्य महापुरुषों को याद कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों व समाज प्रमुखो का स्वागत किया गया।

विश्व आदिवासी दिवस मानने अंचल के गाँव गाँव से अपने विभिन्न संसाधन के साथ लोग कृषी उपज मंडी पहुँचे। विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य रैली निकाली गई। इस रैली में विशाल भीड और बाजे -गाजे, आँगा देव, ज्योति जवारा ,आदिवासी नर्तक, धुमाल एवं डीजे के थाप पर लोग झूमते नजर आए । एक तीर एक कमान के भाई चारे के प्रतीक को लेकर रैली निकाली इस रैली के पूर्व मोटरसाइकिल रैली युवा साथियों द्वारा नगर भ्रमण किया गया।
अधिकारों के लिए एक जुट हुए अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजातियों के लोग में जुटता विश्व आदिवासी दिवस पर भी देखने को मिला। कई वर्षों से मंडी में आदिवासी दिवस मनाया जाता आ रहा है । पहली वर्ष के भाती इस बार भी एक जुटता देखने को मिला कि एसटीएससी समाज के पदाधिकारी एक साथ एक मंच व रैली पर भाईचारे के साथ नजर आए।

नगर के मुख्य मार्ग पर कला व संस्कृति व भाइचारे के साथ निकले रैली का विभिन्न समाजों के द्वारा रैली का स्वागत किया पानी,शर्बत और स्वल्पाहार कराए।

कार्यक्रम को गति देते हुए नन्ही बालिकाओ ने आदिवासी वेषभूषा में बारी -बारी से सैला नृत्य , कर्मा नृत्य, एवं आदिवासी महिमा गीत प्रस्तुत किया गया जो अति मनमोहक व दर्शनीय था। समाज व जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह वर्धन के नगद पुरस्कार दि या गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज अजाक्स संघ व ऑल एसटीएससी संघ जुटे रहे।

Exit mobile version