3 से 17 जून तक शंकरा हुंडई में जल बचाओ अभियान, ग्राहकों को ड्राईवाश के लिए प्रेरित कर जल बचाने की मुहिम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। जल ही जीवन है के महत्व को देखते हुए शंकरा हुंडई मोवा में जल बचाओ अभियान का आयोजन 3 जुन से 17 जून तक के लिए किया गया है , जहा 120 लीटर पानी की बचत का चैलेंज लिया गया है । जल की कमी को देखते हुए हम सभी ने यह खुद से वादा किया है की जल को बचना है जिसके लिए ड्राई वास् का विकल्प को चुनने के किये सभी को जागरूक किया जा रहा है ड्राई वाश की मदद से हम एक कार पर 120 लीटर पानी की बचत कर सकते है, ” जल है तो कल है ” ।

इन गतिविधियों में भाग लेने ग्राहकों को पुरस्कृत किया जायेगा, ड्राई वाश का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को हुंडई वर्कशॉप में सर्विस रिसेप्शन पर ड्राई वाश फोटो बूथकै और निर्देशित किया जायेगा, ग्राहक अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया हैंडल पर टैग करके तस्वीर पोस्ट कर सकते हैं हुंडई की और से 100 भाग्यशाली विजेताओं को 2000 रुपए के अमेज़न वाउचर के साथ पुरस्कृत करेगी ।