स्कार्पियों में मिला 10 पेटी में भरे 511 पाव अंग्रेजी शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। उरगा पुलिस को मध्यप्रदेश व अन्य जगहों से जिले के कुछ क्षेत्रों में शराब खपाने की सूचना मिली थी। ऐसे लोगों को रंगे हाथों पकड़ने पुलिस अलर्ट मोड पर थी। सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना पर उरगा पुलिस ने कोथारी नाका के पास वाहनों की चेकिंग की। पुलिस टीम ने संदेह होने पर स्कार्पियो क्रमांक सीजी 12 एएल 5541 को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर 10 पेटी में भरे 511 नग पाव अंग्रेजी शराब मिला। जिसे जब्त कर आरोपी राजपुरी गोस्वामी (21) पिता बुंदेलपुरी गोस्वामी निवासी बुडगहन जांजगीर को पुलिस ने पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत पुलिस ने 61 हजार 320 रुपए आंकी है। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की है। कुछ दिन पहले आबकारी विभाग की टीम ने कुरूडीह की एक महिला के आवास में दबिश देकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया था। पुलिस की पूछताछ में महिला ने मध्यप्रदेश की शराब को बिक्री के लिए उनके आवास में छिपाकर रखना बताया था।

Exit mobile version