रायगढ़ । रायगढ़ से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूल बस और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गयी। घटना में ड्राइवर को कई बच्चों के घायल होने की खबर है। घटना रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कंचनपुर का है। घायलों को घरघोड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूल बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी। घायल बच्चों कीस्थिति अभी सामान्य बतायी जा रही है। हालांकि डाक्टरों ने अभी बच्चों को निगरानी में रखने को कहा है। मौके पर पहुंची घरघोड़ा पुलिस कर रही है मामले पर की जांच की जा रही है। पिछले महीने दो बस हादसों घरघोड़ा क्षेत्र में हो चुके हैं। बस हादसे की महीने भर की यह तीसरी बड़ी घटना हुई है।