16 महीने बाद खुले स्कूल, बच्चों का तिलक और हैंड सैनिटाइजर से स्वागत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश भर में सोमवार को स्कूली बच्चे 16 महीने बाद अपने स्कूल पहुंचे। इस दौरान बच्चों के चेहरे में खुशी देखते ही बनती रही। राजधानी के प्रमुख कृष्णा पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनएच गोयल स्कूल, ड्रीम इंडिया स्कूल, कांगेर वैली अकैडमी, रेडिएंट वे स्कूल समेत प्रमुख सरकारी स्कूलों मे भी बच्चे देखने को मिले।

शहर के प्रमुख सरकारी स्कूलों में प्रोफेसर जेएन पांडे स्कूल, दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, शांति नगर हायर सेकेंडरी स्कूल समेत अन्य प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में बच्चे सुबह से पहुंचे हैं। स्कूलों में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है और साथ ही कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर कोरोनावायरस का भी पालन किया जा रहा है। बच्चों के स्कूल पहुंचते ही उन्हें हैंड सैनिटाइजर दिया गया और मास्क लगाने के लिए भी कहा गया।

20 फीसद ही स्कूल पहुंचे बच्चे

राजधानी के ज्यादातर स्कूलों में महज 20 फ़ीसदी बच्चे पहले दिन पहुंच रहे हैं। खासकर निजी स्कूलों में अभिभावकों ने पहले ही कह दिया था कि फिलहाल वह बच्चों की ऑनलाइन ही कक्षाएं चलाएंगे बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाएगा।

Exit mobile version