छत्तीसगढ़ में दिसंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल : शिक्षा मंत्री

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के स्कूल दिसम्बर बंद रहेंगे, बच्चो के स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। स्कूल बंद की स्थिति में ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश के सभी स्कूल 16 मार्च से अब तक बंद है. स्कूल कब खुलेंगे, अभी कोई भी स्पष्ट रूप से बताने की स्थिति में नहीं है. राज्य शासन पहले ही आगामी आदेश तक स्कूल बंद रखने का निर्णय ले चुका है.

स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान

कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ रहा है. ऐसे में स्कूल खोलने को लेकर सरकार कोई जोखिम नहीं लेगी। बच्चो का स्वास्थ्य महत्पूर्ण है. ऑनलाइन और ऑफ़लाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है.