वैज्ञानिकों का दावा: जुबान और मुंह सूखना भी कोरोना का लक्षण

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली।सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में पौने दो लाख लोगों की जान ले चुके कोविड-19 के नए लक्षण लगातार सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान ने करीब आधे मरीजों में इन लक्षणों का उल्लेख किया है। इनमें मुंह सूखना प्रमुख है जिसे चिकित्सा विज्ञान की भाषा में जेरोस्टोमिया कहा जाता है। यह संक्रमण के शुरुआती समय का प्रमुख लक्षण हो सकता है।

इसके बाद अगले कुछ दिनों में मरीज में बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण विकसित होते हैं। चिकित्सकों के अनुसार सूखे मुंह की प्रमुख वजह शरीर में लार पैदा करने की क्षमता कम होना है। लार की वजह से हमारा मुंह खराब बैक्टीरिया व दूसरे तत्वों से बचाव करता है और पाचन प्रक्रिया भी शुरू करता है।

जुबान सूखना भी शामिल

जुबान सूखना भी नए लक्षणों में शुमार हो सकता है। यह भी लार न बनने की वजह से हो रहा है। इस दौरान जुबान सफेद हो सकती है या इस पर सफेद पैच बन सकते हैं।

जल्द जांच में उपयोग लक्षण

वैज्ञानिकों का मानना है कि शुरुआती लक्षण जांच व मरीज को इलाज शुरू करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं। इससे रोग को फैलने से भी रोका जा सकता है।

खाना खाने में दिक्कत

ऐसे लक्षण वाले लोगों को खाना खाते वक्त परेशानी आ रही है। लार न होने से सूखा मुंह भोजन चबाना मुश्किल कर रहा है। साथ ही बोलने में भी सूखे मुंह से दिक्कतें हो रही हैं।

Exit mobile version