सड़क पार कर रहे बच्चे को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कचना धुर्वा मन्दिर नेशनल हाइवे 130 के समीप स्कॉर्पियो वाहन की ठोकर से दस वर्षीय बच्चा घायल हो गया. घायल बच्चे को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रायपुर रिफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद से तीन किलोमीटर दूर ग्राम चिखली निवासी पुखराज निषाद अपनी पत्नी और पुत्र डिवेन्द निषाद के साथ मोटरसाइकिल से अपने परिचित की शादी में महासमुन्द जा रहे थे. उसी दौरान कचना धुर्वा मन्दिर के पास पूजा करने रुका था, तभी दस वर्षीय दिवेन्द्र सड़क पार कर अपनी माँ के पास जा रहा था. इस दौरान गरियाबंद से राजिम की ओर जा रही बुलेरो वाहन ने बच्चे को ठोकर मार फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक बच्चे को ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक अपनी वाहन को पांडुका थाने में खड़ा कर आत्मसमर्पण कर दिया है।