दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, 2 मिलिशिया नक्सली गिरफ्तार…

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 2 जन मिलिशिया नक्सली गिरफ्तार किये गए हैं। DRG और CRPF की टीमों ने सर्चिंग के दौरान दोनों नक्सलियों को छुपते हुए देखा और फिर घेराबंदी कर नक्सलियों को धर दबोचा।

दरअसल, यह दोनों नक्सली केशापारा और पोटाली में बन रहे रोड के सुरक्षा में लगे जवानों को देख कर छुप रहे थे। इसी दौरान डीआरजी और सीआरपीएफ की टीमों ने इन्हें देखते ही घेराबंदी कर दी और दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, पुलिस की पूछताछ में दोनों नक्सलियों ने मिलिशिया के पद पर काम करना स्वीकार किया है। सेना ने इनके कब्जे से 1 नग टिफिन बम, 3 किलो वजनिय, 2 नग डेटोनेटर, बिजली वायर, 1 नग सेल, 5 नग बम पटाखा और नक्सल पर्चा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version