
गरियाबंद। आज जिला अस्पताल के सामने एक चाय दूकान के सामने जो नजारा देखने को मिला उसने सबके होश उड़ा दिए थे जैसे ही एक शख्स ने पुलिस को आते देखा तो अपने कमर में छुपाकर रखा देशी कट्टा पुलिस पर फायरिंग करने के उद्देश्य से लहराने लगा इससे पहले वह कुछ कर पाता मुस्तैद पुलिस जवानों ने उसे धर दबोचा और एक बड़ी घटना को घटित होने से टाल दिया।

थाना गरियाबंद से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति जिला अस्पताल गरियाबंद के आस पास अवैध रूप से कट्टा लेकर घुम रहा है। इस सूचना पर अपने वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराते हुए उनसे मार्गदर्शन लेकर नवपदस्थ थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम पुलिस टीम लेकर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ने जिला अस्पताल के पास पहुंचे तो आरोपी सुमीत कुमार चौधरी (21वर्ष) निवासी दीपिका थाना जिला कोरबा जो कि मिश्रा चाय ठेला के पास खड़ा था उसने पुलिस को अपनी और आते देख पुलिस को डराने के लिए हवा में कट्टा लहराने लगा, पुलिस ने उसे मौके स्थल पर ही घेराबंदी कर धर दबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब आरोपी को पकड़कर पुछताछ किये तो अपना नाम सुमीत कुमार चौधरी पिता मुरारी चौधरी उम्र 21 वर्ष साकिन B1-43 गरूड नगर, वार्ड नं 6 दीपका थाना दीपका जिला कोरबा निवासी बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ अवैध रूप से कट्टा रखने एवं सार्वजनिक जगह पर हथियार लहराते का मामला दर्ज़ कर धारा 25,27 तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम,सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्रआर अंगदराव, आरक्षक- यादराम ध्रुव, जयप्रकाश मिश्रा, चुणामडी देवता, सुसील पाठक, दीप्तनाथ प्रधान, अवध पटेल, डिलोचन रावटे, सतीष साहू, भुषण नागेश, रोहित साहू का सराहनीय भुमिका रही।