पूरन मेश्राम/मैनपुर। विजन पब्लिक स्कूल गोहरापदर के छात्र प्रियांशु बस्तिया पिता उत्तम बस्तियां (शिक्षक) माता श्रीमति कांति बस्तियां बडे़ पिता लोकू लाल बस्तियां का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय मे हुआ है। विद्यालय समिति एवं विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।