दुर्ग। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिवंगत मोतीलाल वोरा के निधन के पश्चात आज मप्र के पूर्व उट दिग्ग्विजय सिंह स्व मोतीलाल वोरा के निवास में पहुंचकर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किये और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की। बता दें कि बीते 21 दिसंबर को मोतीलाल वोरा का निधन हो गया था।
आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी दिवंगत नेता के मोतीलाल वोरा के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांसुमन अर्पित किए। इसके बाद वे दिग्विजय सिंह के साथ रायपुर लौट आए। दिग्विजय सिंह ने पहुँना में मंत्री प्रेमसाय सिंह समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की।
बता दें कि प्रयागराज में मोतीलाल वोरा का अस्थि विसर्जन किया जाएगा आज विधायक अरुण वोरा सहित परिवार के 5 सदस्य नियमित विमान से रवाना हो गए। पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम में 2 जनवरी को तेरहवीं कार्यक्रम होगा।