सड़क किनारे मिला अर्ध विकसित भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

धमतरी. टिकरापारा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अर्ध विकसित भ्रूण सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

डीएसपी केके बाजपेई ने बताया कि रविवार सुबह टिकरापारा में भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. भ्रूण करीब 5 महीने का बताया जा रहा है. आसपास के लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि अवैध संबंध के चलते ऐसा कदम उठाया गया होगा. बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी.

 

Exit mobile version