बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने होटल संचालक को दी खुलेआम धमकी

Chhattisgarh Crimes

कोरिया। छत्तीसगढ़ बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने एक होटल संचालक को खुलेआम धमकी दे डाली। राजवाड़े ने होटल संचालक से कहा कि साले तुम बिहार से आए हो, तुम क्या बताओगे। ज्यादा मत करो तुम्हारा दुकान यहां से हटवा दूंगा। तुमको भी हटवा दूंगा। इस दौरान पूर्व मंत्री दुकानदार को गंदी-गंदी गाली देते रहे। पास में पुलिसवाले भी खड़े होकर सब सुन रहे थे। मामला कोरिया जिले के चरचा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मामला होटल में उधार खाने से जुड़ा है। शुक्रवार शाम को भी कोरिया जिले के बैंकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में कुछ युवक खाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने होटल संचालक से ये कह दिया कि हमें खिला दो पैसे बाद में ले लेना। इस पर संचालक ने उनसे कह दिया कि पुराने पैसे दे दो। इसके बाद ही अब आगे सामान दूंगा। यहीं से ये विवाद खड़ा हो गया। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि होटल संचालक ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

संचालक का आरोप है कि उन युवकों ने उसके साथ मारपीट की है। वहीं युवकों का कहना है कि संचालक ने भी उनके साथ गाली गलौज की। बताया गया कि युवकों ने पहले संचालक से पूर्व मंत्री की फोन पर ही बात कराने की कोशिश की थी। मगर होटल संचालक ने बात नहीं किया। इस पर युवकों ने राजवाड़े को मौके पर पुलिस के पहुंचने की भी सूचना दी थी। पुलिस के पहुंचने की खबर लगते ही राजवाड़े मौके पर पहुंचे थे।

पूर्व मंत्री ने ये कहा…

घटना का जो वीडियो आया है। उसमें पूर्व मंत्री होटल संचालक को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि साले तुम बाहर से आकर यहां गुंडागर्दी करते हो। इस पर दुकानदार राजवाड़े से कहता है कि आप के मुंह से ये सब अच्छा नहीं लगता। ये सुनकर राजवाड़े कहते हैं क्या अच्छा नहीं लगता।

इस पर फिर से संचालक कहता है कि ये उधारी खाएंगे मैं चुप रहूंगा क्या। तो पूर्व मंत्री बोलते हैं छोड़ना बे, तुम जो मान सम्मान दिए हो, बाहर से आकर दिए हो, ठीक है। मैं तुमको बोल रहा हूं, तुम धीरे से बोलो, शांत रहो। तुम्हारी दुकान हटवा दूं। कल हटवा दूंगा तुम्हारी दुकान को। तुमको भी हटवा दूंगा मैं। इस दौरान पूर्व मंत्री बार-बार गाली देते रहे।

तुमको मैं फुटवा दूंगा..

इसके अलावा पूर्व मंत्री ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि तुमको कोई काम नहीं आएगा। पुलिस प्रशासन भी काम नहीं आएगा। मैं तुमसे बोल रहा हूं कि तुम यहां से फुट जाओ नहीं तो मैं तुमको फुटवा दूंगा।

अब बोले-डांटने गया था

अब इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री का कहना है कि वो होटल वाला जमीन की दलाली करता है। गुंडागर्दी करता है। उसने जमीन कब्जा करके दुकान बनाया है। मेरे भतीजों के साथ भी उसने गाली-गलौज की। इसलिए मैं शुक्रवार को उसे डांटने गया था। पूर्व मंत्री बीजेपी सरकार में श्रम मंत्री थे। 2018 के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें बैकुंठपुर से टिकट दिया थ। मगर कांग्रेस की अंबिका सिंहदेव से चुनाव हार गए थे।

इधर, इस मामले को लेकर चरचा थाना टीआई अनिल साहू का कहना है कि दोनों पक्ष ने मामले में शिकायत की है। वीडियो भी हमें मिला है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।