महासमुंद। वरिष्ठ भाजपा नेता कुलवंत चावला का शुक्रवार शाम रायपुर में निधन हो गया. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार पत्नी, दो पुत्र आशीष सिंह एवं साहेब सिंह, बहू, पौत्र छोड़ गए. वे दलेर सिंह चावला के बड़े भाई थे। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा महासमुंद के जिलाध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे हैं. उनके निधन की खबर से शोक लहर दौड़ गई. पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर समेत अनेक नेताओं, सामाजिकजनों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.