वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू को मिलेगा ‘पत्रकारश्री’ सम्मान

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू को आगामी चार सितंबर को पत्रकारश्री की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास की ओर से यह सम्मान दिया जा रहा है। पीजी कॉलेज महासमुन्द हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनुसूया अग्रवाल ने बताया कि पूरे भारत भर के 21 प्रविष्टियों में से छत्तीसगढ़ से आनंदराम का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। हिन्दी पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया जाता है। यह महासमुन्द जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव की बात है। राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के किसी पत्रकार को यह सम्मान दिया जा रहा है। आनंदराम साहू वर्तमान में प्रेस क्लब महासमुन्द के निर्वाचित अध्यक्ष भी हैं।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार सम्मान समारोह हिंदुस्तानी एकेडमी, सिविल लाइंस प्रयागराज, इलाहाबाद (उ प्र) में 4 सितंबर 2021 को आयोजित है। चार से पांच सितम्बर तक प्रयागराज में सत्रहवें साहित्य मेला का आयोजन हो रहा है। जिसमें अनेक पुस्तकों का विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।

समारोह में प्रमुख वक्ता के रूप में महासमुन्द की ख्यातिप्राप्त हिन्दी साहित्यकार डॉ अनुसूया अग्रवाल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उनकी ओर से ही विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वालों की प्रविष्टि भेजी गई थी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विद्वतजनों की कमेटी ने पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आनंद राम का चयन ‘पत्रकारश्री’ उपाधि के लिए किया है।

गौरतलब है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार के उपक्रम-प्रसार भारती के अधीन वर्ष 2007 से अब तक (15 वर्ष) आकाशवाणी रायपुर के महासमुन्द जिला प्रतिनिधि के रूप आनंदराम पत्रकारिता धर्म का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। 22 वर्षों तक प्रदेश के प्रमुख अखबारों में नियमित सेवाएं दी है आनंदराम साहू, वर्ष 2018 से अब तक निरंतर दूसरी बार प्रेस क्लब महासमुन्द के अध्यक्ष हैं। वे दूसरा कार्यकाल में भारी बहुमत से निर्वाचित हुए हैं।

पत्रकार संगठन के साथ ही पत्रकारों के हित में दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। वर्ष 2019 से अब तक रायपुर संभाग स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति के मनोनीत सदस्य हैं।( छत्तीसगढ़ सरकार की राजपत्रित कमेटी, जो संभाग में कार्यरत वर्किंग जर्नलिस्ट को अधिमान्यता प्रदान करती है।) इसमें जनसंपर्क संचालनालय द्वारा मनोनीत किए जाने पर पत्रकारों का निरंतर हितवर्धन की दिशा में काम कर रहे हैं।