सिपाही नीलाम्बर सिन्हा का संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया सम्मान, फूल माला पहनाकर ठोका सैल्यूट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लावारिस बैग में मिले 45 लाख रुपयों को थाने में जमा करने के बाद रायपुर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही नीलाम्बर सिन्हा सुर्खियों में हैं। रविवार सुबह रायपुर पश्चिम के विधायक और गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय उनकी ईमानदारी को सलाम करने पहुंच गए। विधायक ने नीलांबर को फूल माला पहनाकर बकायदा सैल्यूट किया।

विकास उपाध्याय ईमानदार पुलिसकर्मी से मिलने रायपुर एयरपोर्ट के पास ड्यूटी स्थल पर ही पहुंचे। वहां उन्होंने नीलाम्बर सिन्हा को माला पहनाकर मिठाई खिलाई। उसके बाद सिपाही के साथ ही सुबह का नाश्ता भी किया। विकास उपाध्याय ने कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों में अपने मातृभूमि और कार्य के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण का भाव सदैव रहा है। यही भाव हम छत्तीसगढ़ियों की पहचान रही हैं। नीलाम्बर सिन्हा ने जिस ईमानदारी का परिचय दिया है, उससे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा हैं।

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से चर्चा करेंगे और ईमानदार पुलिसकर्मी नीलाम्बर सिन्हा को प्रोत्साहन सम्मान प्रदान करने हेतु आग्रह करेंगे। रायपुर पुलिस पहले ही नीलाम्बर को पुरस्कृत करने की घोषणा कर चुकी है।

Exit mobile version