शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया, रेप, दो मामलों में दो बंदी

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। शादी का झांसा देकर भगाने व दो नाबालिग बालिका से रेप के अलग-अलग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसारथाना रुद्री क्षेत्रांतर्गत ग्राम की एक नाबालिग बालिका 15 अगस्त की रात्रि एवं एक अन्य मामले की नाबालिग बालिका 22 अगस्त को शाम करीबन 6 बजे अपने घर से बिना बताए कहीं चले जाने तथा उनके परिजनों द्वारा आस-पड़ोस, रिश्तेदारों एवं उसकी सहेलियों से पता तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चलने पर नाबालिग बालिकाओं को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आशंका व्यक्त करते हुए परिजनों द्वारा थाना रुद्री में रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रुद्री युगल किशोर नाग ने अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु थाना स्तर पर पृथक-पृथक टीम गठित कर रवाना करते हुए स्वयं अपनी टीम के साथ नगरी सिहावा की ओर रवाना हुए, जो ग्राम देवपुर से अपहृत नाबालिग बालिका को दिग्विजय सिंह महार के कब्जे से बरामद कर पूछताछ किया गया, जिसने बताया कि दिग्विजय सिंह ने शादी कर पत्नि बनाकर रखने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा कर लाया और रेप किया। इसी प्रकार अन्य मामले की अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान संदेह के आधार पर भटगांव निवासी सतीश मसीह के सकूनत में आज तडके दबिश देने पर अपहृत नाबालिग बालिका मिली जिसे बरामद करते हुए पूछताछ किया गया, जिसने बताया कि सतीश मसीह ने उसे प्यार करने व पत्नि बनाकर रखने का झांसा देकर अपने साथ भगा लाया और शादी करूंगा कहकर रेप किया। इस प्रकार पृथक-पृथक स्थानों से आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई अपहृत नाबालिग बालिकाओं के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर पंजीबद्ध दोनों मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया।

Exit mobile version