शहीद राजेश ध्रुव इलेवन रवेली टीम ने जीता एपीएल खिताब 2024

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा,/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जय माँ शीतला क्रिकेट टीम आमझर के तत्वाधान में पंचायत स्तरीय 10 दिवसीय शीतकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आमझर प्रीमियर लीग(एपीएल 2023-24) का आयोजन किया गया,जिसमे गरियाबंद जिले की 42 टीमों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला 07/01/2024,रविवार को शहीद राजेश ध्रुव इलेवन रवेली वर्सेस जय माँ शीतला क्रिकेट टीम आमझर के बीच खेला गया।पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आई आमझर टीम की खराब शुरुआत के कारण पूरी टीम 7 ओवर में मात्र 20 रन बनाकर ऑलआउट हो गई,लक्ष्य का पीछा करने उतरी रवेली टीम के विस्फोटक ओपनर तोरण ध्रुव 7 रन और राजा 17 रन नाबाद रनों की पारी के बदौलत 10 विकटो से आमझर प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया। ईनाम वितरण और सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पारस ठाकुर,नन्दे लाल दीवान,रमेश सिन्हा,रामकृष्ण दीवान और ग्राम के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विजेता टीम शहीद राजेश ध्रुव इलेवन रवेली को 12001 रू नगद व चैम्पियन ट्राफी तथा उप विजेता जय माँ शीतला क्रिकेट टीम आमझर को 6001 रू नगद व चैम्पियन ट्राफी प्रदान किया गया।

फाइनल मैच में घातक गेंदबाजी करने वाले रवेली के खिलाड़ी सूरज ध्रुव 2 ओवर में 3 रन 3 विकेट को मैन ऑफ द मैच तथा पूरे टूर्नामेंट में हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करने वाले रवेली के खिलाड़ी अवध 136 रन 07 विकेट को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।अंत मे आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा सभी टीमों, अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version