रायपुर। स्वास्थ्य मानव जीवन की एक अनमोल संपत्ति है, शरीर को स्वस्थ बनाए रखना हमारा प्रथम सर्वोपरि दायित्व है। इसी मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए शंकरा हुंडई ने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शंकरा हुंडई मोवा शोरूम के सेल्स डिस्प्ले एरिया मे किया गया ।
इस स्वास्थ्य शिविर में अपोलो क्लीनिक रायपुर से जनरल फिजिशियन एवम आहार विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा कर्मचारियों का निशुल्क परीक्षण किया।
इसी के साथ शिविर में बीपी ,शुगर , BMI, O2 सैचुरेशन, डाइट की जांच करते हुए सुझाव भी दिया गया इस शिविर में सभी को 50% डिस्काउंट कूपन भी प्रदान किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया।