राजधानी पुलिस ने फिर पकड़ी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री, आरोपी गिरफ़्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर आज एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार किया है।

आपको बता दे कि CSP आज़ाद चौक आईपीएस अंकित शर्मा के निर्देश पर कबीर नगर थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरापुर स्थित RDA कॉलोनी के घर मे छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी गुरमेल सिंग पिता बहादुर सिंह को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के घर से कुल करीब 11.5 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची शराब सहित बाल्टीओं में 60 लीटर लहान/ पास ( शराब बनाने की कच्ची सामग्री) व शराब बनाने के उपकरण- गैस सिलेंडर, गैस स्टो , स्टील ड्रम , छोटी गंजी , पाइप लगा फनलनुमा पात्र जप्त किया है। कबीर नगर थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर रही है।

Exit mobile version