शराब दुकान के गार्ड को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट, चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। देर रात शराब दुकान में गार्ड को बंधक बनाकर 15 लाख रुपए की लूट हो गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है।

घटना अजुर्नी थाना क्षेत्र के रावां शराब दुकान की है। रविवार की देर रात लगभग ढेड़ बजे के बीच चार नकाब पोश बदमाश शराब दुकान पहुंचे। यहाँ पर आरोपियों ने शराब दुकान के गार्ड से पहले मारपीट की फिर उसे बंधक बनाकर शराब दुकान में रखे कैश लॉकर से लगभग15 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धमतरी एसपी राजभानू और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।
वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी राजभानू ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। गार्ड से पूछताछ में पता चला है कि चार बदमाश थे, उनकी खोज की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version