राजमहल से मालदा के बीच फेरी घाट में चल रहा जहाज डूबा, पत्थर लदे 8 ट्रक गंगा नदी में डूबे

Chhattisgarh Crimes

रांची। झारखंड के साहिबगंज के राजमहल से मालदा के बीच फेरी घाट में चल रहा जहाज डूबने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ लोग लापता भी हो गए हैं। जहाज पर पत्थर लदे 8 ट्रक थे, जो गंगा नदी में डूब गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में फेरी सेवा बंद कर दी गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, साहिबगंज जिले के राजमहल से पत्थर लेकर पानी का जहाज पश्चिम बंगाल जा रहा था। तभी पानी का जहाज गंगा नदी में डूब गया। यह हादसा पश्चिम बंगाल के मानिकचक घाट के निकट हुआ है। एलसीटी (पानी जहाज) पर 8 ट्रक लदे थे, जो पानी में डूब गये है। बताया जा रहा है कि सभी ट्रकों में पत्थर लदे हुए थे।

घटना सोमवार शाम मनिकचक घाट की

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिकचक तक चलने वाला पानी का जहाज सोमवार शाम लोडिंग के दौरान पलट गया, जिसमें कई व्यक्ति सहित कई गाड़ियां भी पानी के अंदर चली गईं।

8 गाड़ियां एक तरफा लोड होने के कारण पलटा जहाज

जानकारी के मुताबिक, 8 गाड़ियां एक तरफा लोड होने के कारण जहाज पलट गया। जिसमें ड्राइवर व खलासी भी पानी के चपेट में आ गए। खबर लिखे जाने तक कोई भी ट्रक पानी से बाहर नहीं निकल पाया है। वहीं बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Exit mobile version