पर्यटन और प्रकृति को बढ़ावा देने निकाली गई सिरपुर सायकल यात्रा

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद.  जिले में प्रशासन के द्वारा पर्यटन और प्रकृति को बढ़ावा देने और जिले के पुरातात्विक धरोहर, संस्कृति से रुबरु कराने के उद्देश्य से टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा निकाली गई है. सायकल यात्रा को लेकर जहां युवा, जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और मीडिया के लोगों में काफी उत्साह दिखा, वहीं आम लोग इस सायकल यात्रा को सेहत के लिए बेहतर और कारगर कदम मान रहे है.

जिला प्रशासन द्वारा वन प्रशिक्षण केन्द्र से टुर डे सिरपुर सायकल यात्रा का शुभारंभ किया. सायकल यात्रा को कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया. इस सायकल यात्रा में संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर, कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर, एसपी विवेक शुक्ल सहित सैकड़ों अधिकारी- कर्मचारी, युवा, महिला और मीडिया के लोग शामिल हुए. टूर डी सिरपुर सायकल यात्रा के लिए दो टीमें बनाई गई थी. एक टीम रायपुर से रवाना हुई. जिसमें 50 लोग थे, जो रायपुर, आरंग, नदी मोड, तुमगांव होते हुए वन चेतना केन्द्र कोडार पहुंची. दूसरी टीम महासमुंद जिले से थी, जो वन प्रशिक्षण केन्द्र महासमुंद से शुरु होकर बेमचा, तुमगांव होते हुए वन चेतना कोडार पहुंची. जिसमें लगभग सौ लोग शामिल हुए. दोनों टीमें वन चेतना कोडार में थोडी देर रुक कर एक साथ कुहरी, जलकी होते हुए सिरपुर लक्ष्मण मंदिर पहुंचेगी. टूर डी सिरपुर सायकल यात्रा के संदर्भ में संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर का कहना है कि जिला प्रशासन की एक नई सोच है. इससे पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही युवाओं को स्वस्थ्य रहने की सीख भी मिलेगी.

टुर डे सिरपुर सायकल यात्रा के आयोजक का कहना है कि इस सायकल यात्रा से युवाओं को संदेश देना चाहते है कि वे नशा को छोड ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर फीट रहने के साथ अपने धरोहर के महत्व को समझे, तो वहीं आम लोगों का कहना है कि स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम के साथ सायकिलिंग करना जरुरी है. इसलिए युवाओं के साथ महिलाओं को भी इस सायकल यात्रा में शामिल होना चाहिए. गौरतलब है कि सिरपुर में सायकल के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और रात ठहरने की भी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है.

Exit mobile version