ट्रॉली बैग से 16 किलो गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पुलिस ने मादक पदार्थ 16 किलो ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. नशा के कारोबार करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व अपराध तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्ग दर्शन में थाना खमतराई पुलिस द्वारा लगातार अभियान कार्यवाही की जा रही है.

इसी कड़ी में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि भनपुरी चौक खमतराई के पास एक व्यक्ति काले रंग का ट्राली बैग मे मादक पदार्थ गांजा ब्रिकी करने ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप एंव गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देकर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार भनपुरी चौक के पास व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम गौरी शंकर विश्वकर्मा बताये अपने पास रखे काले रंग का ट्राली बैग को तलाशी लेने पर टेप लगा हुआ 02 पैकेटो में मादक पादर्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.640/22 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 16 किलो ग्राम गांजा किमती लगभग 1,60,000 रूपये को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

अरोपी से गांजा लाने व बेचें जाने वाले सोर्स की तस्दीक़ कर अग्रिम विवेचना की जा रही है नाम गिरफ्तार आरोपी -गौरी शंकर विश्वकर्मा पिता लल्ला विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन ग्राम पुनगा थाना धनपुरी जिला शहडोल (म.प्र.)

Exit mobile version