गौरेला-पेण्ड्रा। थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद कलर की बोलेरो पिकअप सीजी 10 अख 1676 जो बिलासपुर की ओर से पेण्ड्रा की ओर आ रही है जिसमे आम कैरेट के नीचे गांजा रखा हुआ है। थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को अवगत कराए जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला को टीम बनाकर अविलम्ब नाकाबंदी हेतु निर्देशित किये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला के द्वारा त्वरित रूप अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में टीम बनाकर थाना गौरला एवं रक्षित केंद्र की टीम तैयार कर घेरा बंदी हेतु कोरोना अंतरजिला बेरियर कारिआम में तैनात किया गया।
बोलेरो पिकअप सीजी 10 अख 1676 बिलासपुर की तरफ से जब कारिआम जांच नाका में आई तब पिकअप के चालक से पूछताछ किया गया जो आम लेकर मध्यप्रदेश जाना बताया। पिकअप की तलाशी लेने पर आम केरेटों के नीचे 14 बोरियों में गांजा मिला। जिससे मौके पर ही नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही उपरांत थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 186/2021 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट आरोपियों के विरुद्ध कायम किया गया है।
आरोपी विजय लाल सिंह बंजारा पिता मोतुम सिंह 21 साल एवं राकेश कुमार उर्फ जुगनू बघेल पिता हीरा राम बघेल 20 साल दोनों निवासी ग्राम गिरवी थाना राजेन्द्रग्राम के कब्जे से तीन किवंटल 90 किलोग्राम कीमती 39,00,000 लाख, 7800 रुपये नगद, 02 मोबाइल कीमती 8 हजार, एक पिकअप कीमती 5,00,000 कुल कीमत मशरूका 44,15,800 रुपये को जप्त किया जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
विदित हो कि जिला गठन के पश्चात जीपीएम पुलिस की अभी तक गांजा जप्ती की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है। आरोपियों से पूछताछ पर सोनपुर उड़ीसा से मध्यप्रदेश गांजा परिवहन कर ले जाया जा रहा था। प्रकरण का गहन परीक्षण और विवेचना कर प्रकरण में अन्य लोगों की संलिप्तता पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जावेगी।