मोपेड से 4 किलो गांजे की तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बेलगहना पुलिस ने स्कूटी से गांजा तस्करी करते हुए तारबाहर क्षेत्र के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक के कब्जे से चार किलो गांजा, मोबाइल और स्कूटी जब्त किया गया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि एक युवक स्कूटी से गांजा लेकर बेलगहना की ओर आ रहा है। इस पर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ दारसागर चौक के पास संदिग्ध वाहनों की जांच करने लगे। इसी दौरान एक युवक स्कूटी से आता हुआ दिखाई दिया। युवक ने चौक से पहले ही स्कूटी रोक दी। उसकी हरकतें संदिग्ध होने पर जवानों ने छगेंद्र उर्फ वरूण साहू(18) निवासी विनोबानगर तारबाहर को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था।

वाहन की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें गांजा मिला। इस संबंध में पूछताछ करने पर वह बिलासपुर से गांजा लाकर बेलगहना पहुंचाने की बात कही। आरोपित युवक के कब्जे से गांजा और मोबाइल जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वह गांजा कहां से लेकर आ रहा था। उसके ग्राहकों की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की जानकारी तारबाहर पुलिस को भी दी गई है।

तारबाहर पुलिस युवक के संबंध में अन्य जानकारियां जुटा रही है। गांजा के कारोबारी ओडिशा से गांजा लेकर रतनपुर और बेलगहना रोड से एमपी तक पहुंचते हैं। इसके अलावा रतनपुर रोड से उत्तर प्रदेश भी गांजा की सप्लाई होती रही है। रतनपुर-पेंड्रा रोड और बेलगहना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप को कई बार पकड़ा है। इसके अलावा कई बार यहां से गांजा लेकर जा रहे लोगों को पेंड्रा और गौरेला पुलिस ने भी गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version