पानी पाउच में शराब की तस्करी, तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद । जिला आबकारी विभाग ने 26 जनवरी को ओडिशा राज्य की 220 लीटर अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी दल ने बोडरिदादर बाघामुड़ा मार्ग पर आरोपी प्रमोद सतनामी निवासी ग्राम कुलियाबांधा थाना बेलटुकरि जिला नयापारा(ओडिशा) को घेराबंदी कर पकड़ा।

उसके कब्जे से चार जूट की बोरियों में भरी 1100 नग जेब्रा छाप बरामद हुई। ओडिशा निर्मित शराब प्रत्येक में 200 कुल 220 लीटर शराब जब्त की गई। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59 के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया।

Exit mobile version