ऑनलाइन कार खरीदकर कर रहे थे गांजा की तस्करी, ढाई लाख के गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बालोद। बालोद पुलिस के द्वारा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ढाई लाख का गंजा भी जब्त किया है।

दरअसल 16 नवम्बर को गुरुर थाना क्षेत्र के एनएच-30 टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान फोर्ड फ्यूजन वाहन से बोरियों में बंद 23 किलों गंजा जब्त किया गया। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, उड़ीसा से गांजा लाकर भिलाई गाज़ियाबाद, एनसीआर यूपी में खपाया करते थे। पकड़े गए सभी आरोपी तस्करी के लिए ऑनलाइन खरीदे वाहन का उपयोग करते थे और पकड़े जाने के डर से फर्जी सिम का भी उपयोग किया करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों में जितेंद्र सिरमौर राजनांदगांव, थानेश्वर विश्वकर्मा भिलाई, अर्जुन मंडल कांकेर और सनातन विश्वास कांकेर शामिल है। सभी के खिलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।