समाज सेवी भीम निषाद ने की अपील, मानसिक रोगियों के इलाज के लिए सामने आए लोग

Chhattisgarh Crimes
भीम निषाद

गरियाबंद। बुरे कर्म करने का ख़ौफ़ रखता हूँ, सत्कर्म की राह पर कदम बेख़ौफ़ रखता हूँ, यक़ीन है मेरे भगवान मुझसे खुश होंगे, मैं जनता की सेवा करने का शौक़ रखता हूँ । इस कहावत के साथ समाज सेवी भीम निषाद ने गरियाबंद में बैंक ऑफ इंडिया के पास तीन साल से रह रहे मानसिक रोगी के इलाज के लिए समाज सेवी, ट्रस्ट, नेता और प्रशासन से गुहार लगाया है।

समाज सेवी भीम निषाद का कहना है कि यह मानसिंक रोगी शारीरिक रूप से पूरा स्वस्थ है यदि इनका इलाज कराया जाये तो पूरा ठीक हो जाएगा जिसके लिए हम सामाजिक बंधुओ को आगे आने की जरूरत है ताकि ऐसे लोगो का इलाज हो जाये और ठीक होकर अपने परिवार के साथ फिर से नया जीवन प्रारंभ कर सके। महाकाल फोटोकॉपी सेंटर संचालक मनीष शर्मा ने बताया कि यह मानसिक रोगी करीबन तीन साल से बैंक ऑफ इंडिया के आस पास रह कर अपना गुजर बसर कर रहा है जिसे मैं इसे रोज रोटी चांवल खिलाता हु और यह पूरी तरह स्वस्थ है ।

Chhattisgarh Crimes

साथ ही यह मानसिक रोगी पुराना गाना गाने व फिल्मो का बहुत शौकीन है यदि इसका इलाज हो जाएगा तो पूरा ठीक हो सकता है। समाज सेवी ने अपील किया है कि ऐसे बहुत सारे मानसिक रोगी महिला, पुरुष, बुजुर्ग हमारे क्षेत्र के आस पास घूम रहे है जिस पर थोड़ा ध्यान दिया जाए व ऐसे लोगो के मदत किया जाए तो कइयों का जीवन सुधारा जा सकता है । इस समाचार पत्र के माध्यम से कहना चाहता हु की गरियाबंद के जन सहयोग से थोड़ा थोड़ा पैसा इक्कठा कर इनके इलाज कराया जा सकता है कोई ट्रस्ट व सामाजिक संस्थाएं इनका इलाज कराना चाहते है तो भीम निषाद 9399387025, मनीष शर्मा 6266156887, भूपेंद्र साहू 9165881957 से संपर्क कर सकते है।