रायपुर में सोल्ड पिकअप ने बाइक सवार को घसीटा, हालत नाजुक

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक युवक को पिकअप गाड़ी ने घसीट दिया। घायल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। आरोपी चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल युवक के पेट, बाये पैर में और बाये जांघ में काफी चोटे आई है। मौदहापारा थाना पुलिस ने बताया कि युवक शास्त्री बाजार से सीधे घड़ी चौक की तरफ जा रहा था। मगर अचानक एक नई सफेद रंग की पिकअप अशोक लेलैंड ने युवक को ठोकर मारी जिससे युवक सड़क डिवाइडर से दूर जाकर गिर गया। आरोपी चालक को पुलिस ने थाना में रखा है मामले में जांच चल रही है।

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version