रायपुर। प्रदेश में रविवार को आईजी और एसपी के साथ होने वाली गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ बैठक से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण के साथ सभी सीएसपी और सभी थाना प्रभारियों और के साथ मीटिंग की। इस बैठक में एसएसपी अजय यादव ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और गुंडा-बदमाशों पर कार्रवाई करने तक की बात कही है।
एसएसपी अजय यादव ने बताया कि सीएसपी और सभी थाना प्रभारियों की बैठक में रायपुर में हो रहे अपराधों की समीक्षा की गई है। पिछले 2 महीनों में 17 मर्डर हुए हैं और 307 के 17 केस हुए हैं, इसमें चाकूबाजी की घटना भी शामिल है। इनकी समीक्षा में पाया गया कि 17 में से 2-3 केस ऐसे हैं, जिनमे आरोपी पकड़े नहीं गए है। वहीं 80 प्रतिशत केस ऐसे हैं, जिसमें आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते हैं।
एसएसपी ने कहा कि घटनाओं को रोका नहीं जा सकता, लेकिन ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, यह बैठक में बताया गया है। उन्होंने बताया कि गुंडे-बदमाशों की लिस्ट को अपडेट किया जा चुका है। अब जितने बदमाश हैं, उन्हें उठाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ पर्याप्त पेट्रोलिंग लगाने और महिला संबंधी अपराध में लंबित केस को टीम बनाकर सुलझाने को कहा गया है।