अवैध रूप से पैसे के लेनदेन मामले में एसपी ने की कार्रवाई, आरक्षक को किया बर्खास्त

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले में सामने आए अवैध रूप से पैसे के लेनदेने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने कोमाखान थाने में पदस्थ आरक्षक छोटे लाल बर्मन को तत्काल बर्खास्त कर दिया है।

अवैध रूप से पैसे के लेनदेन के अलावा प्रधान आरक्षक से दुर्व्यवहार का भी आरोप आरक्षक छोटे लाल बर्मन पर लगा था। बताया जा रहा है कि आरक्षक के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच हुई।

जांच के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई की है। बताते चले कि प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के आदेश हैं। इसी क्रम में अब आरक्षक पर बर्खास्त की कार्रवाई हुई है।

Exit mobile version