रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम लग गया है। सीएम भूपेश बघेल यथावत बने रहेंगे। हाईकमान से अभयदान मिलने के बाद सीएम और सरकार के मंत्री विधायक शनिवार को दोपहर एक बजे रायपुर पहुंच रहे हैं।
प्रदेश में नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें चल रही थी। इसके बाद सरकार के मंत्री और 50 विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया था। विधायकों ने महामंत्री और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मिलकर नेतृत्व परिवर्तन के खिलाफ आवाज बुलंद की।
इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सीएम और प्रदेश प्रभारी की बैठक हुई। बैठक में उन्हें यथावत काम करने के लिए कहा गया। सरकार के प्रमुख लोगों ने इसकी पुष्टि की है। सीएम और सारे विधायक विमान से एक साथ दोपहर को रायपुर लौट रहे हैं।