केलो नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, 2 लापता

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। रायगढ़ के केलो नदी में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर केलो नदी में गिर गई। कार में सवार एक महिला ने कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि चालक सहित 2 लोग लापता हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी प्रशांत राव ने बताया कि कार भी नदी में बह गई है। इस दौरान महिला गाड़ी से कूद पड़ी। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसकी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में तीन लोग सवार थे। जब महिला कार से कूदी, तो गाड़ी गहराई में जा समाई।

पुलिस ने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज है। गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने महिला को वहां रुकने के लिए कहा, लेकिन वह चली गई। फिलहाल यह बता पाना संभव नहीं है कि कार में कितने लोग सवार थे। सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है। हमारी टीम जुटी हुई है।

Exit mobile version