हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल बाहर निकाला गया और रोपवे का संचालन रोक दिया गया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव कार्य जारी है।
हादसे के वक्त ट्रॉली में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल सवार थे। इस हादसे में भरत वर्मा के हाथ में चोट आई है, उन्हें तुरंत जिला अस्पताल राजनांदगांव भेजा गया। जबकि अन्य नेताओं को भी हल्की चोटें पहुंचीं हैं।पहले भी हो चुका है हादसा
यह पहला हादसा नहीं है। पिछले कुछ सालों में कई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे ट्रस्ट समिति की लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ट्रस्ट को जरा भी चिंता है। वे पूछ रहे हैं कि क्या ट्रस्ट को सिर्फ चढ़ावे की चिंता है या श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है।रोपवे सेवा अस्थायी रूप से बंद
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह रोपवे मेंटेनेंस में लापरवाही मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन और टेक्निकल टीम जांच में जुटी है। फिलहाल इस हादसे के बाद रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।