एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर बनीं सीक्रेट सेंटा, बच्चों के लिये भेजे उपहार एवं चॉकलेट

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर । क्रिसमस के मौके पर बिलासपुर एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर ने सीक्रेट सेंटा के रूप में स्लम एरिया और रूरल एरिया के बच्चों के लिए उपहार ,चॉकलेट और चिप्स भिजवाया। जिसे रक्षा टीम के द्वारा मांडव बस्ती दयालबंद, ग्राम लगरा, तोरवा, डीपरापारा , मन्नुचौक में पहुचकर करीब वहाँ 500 बच्चों को बांटा गया।एसएसपी द्वारा भेजे गए उपहार पाकर बच्चो के चेहरे दमक उठे।कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल एवं समस्त रक्षा टीम शामिल रहे ।

क्रिसमस के दिन बच्चों के लिए देवदूत सेंटा क्लॉज़ द्वारा गिफ्ट लेकर पहुचा जाता है सेंटा क्लॉज़ से गिफ्ट पाकर बच्चे चहक उठते है सेंटा क्लॉज की परंपरा को जीवित रखते हुए गरीब बच्चों की सुध एसएसपी माथुर ने लिए सीक्रेट सेंटा बनते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने स्लम एरिया में रहने वाले गरीब बच्चों का क्रिसमस त्यौहार स्पेशल बना दिया बच्चों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढने वाली एसएसपी माथुर विभागीय कर्मियों के लिए वरदान से कम नही है पुलिस विभाग के कर्मियों की यथासंभव सहायता के लिए विख्यात एसएसपी माथुर ने चिप्स चॉकलेट व बिस्किट के ढेर सारे पैकेट बनवाए और उन्हें पुलिस की रक्षा टीम के माध्यम से स्लम एरिया के बच्चों को बंटवाया क्रिसमस के दिन उपहार पाकर बच्चे गदगद हुए वही रक्षा टीम ने भी खुशी की अनुभूति की ।