SSP संतोष सिंह ने आरक्षक को किया लाइन अटैच, शराब के नशे में अश्लील शब्द बोलने के लगे आरोप

Chhattisgarh Crimesरायपुर. SSP संतोष सिंह ने अभनपुर थाने के एक आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में प्रधान आरक्षक संतोष कोसरिया को निलंबित कर दिया गया और उन्हें लाइन अटैच करते हुए रक्षित केन्द्र भेजा गया.

यह कार्रवाई SSP डॉ. संतोष सिंह के आदेश पर की गई, जो तत्काल प्रभाव से लागू हुई. उन्होंने इस कड़ी कार्रवाई से यह संदेश दिया है कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Exit mobile version