एसएसपी ने 4 आरक्षकों को किया निलंबित, चिटफंड के आरोपियों को दिया यह VIP ट्रीटमेंट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. SSP प्रशांत अग्रवाल ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. चारोंपुलिसकर्मी चिटफंड के आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट दे रहे थे. होटल में ले जाकर स्वागत सत्कार कर रहे थे, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. निलंबित आरक्षकों में राकेश सिंह, दिर्विजय पांडेय, लक्ष्मीनारायण और किशोर नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि चिटफंड के आरोपी अमनदीप सिंह और राकेश तोमर को पेशी के लिए कचहरी चौक स्थित कोर्ट में पेश करना था, लेकिन उससे पहले ही कचहरी चौक स्थित होटल में ले जाकर इनकी खातिरधारी की गई, जिसकी शिकायत RI ने की थी, जिसके बाद SSP प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई की है.

Exit mobile version