रायपुर। मुंगेली जिला पंचायत में हुये चप्पलकांड ने प्रदेश के सभी वर्ग के अफसरों को लामबंद कर दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मिला। अफसरों ने मुख्य सचिव को एक ज्ञापन सौंपकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल व्यास को चप्पल से मारने की कोशिश करने वाली जिला पंचायत सदस्य पर कार्रवाई की मांग की।
छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ, प्रदेश भर के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर जैसे राज्य सेवा के अफसरों का संगठन है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में अन्वेश घृतलहरे, पूनम सोनी, दिव्या वैष्णव, अर्चना पांडे और राकेश साहू के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात कर अपनी चिंता जताई।
उनका कहना था, इस तरह की कोशिश अफसरों को उनका काम करने से हतोत्साहित करती है। ऐसा रहा तो कोई अफसर सामान्य ढंग से काम नहीं कर पाएगा। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुंगेली जिला पंचायत के CEO और IAS अधिकारी राहुल ब्यास के साथ एकजुटता दिखाई। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी की चप्पल से मारने की कोशिश को अमर्यादित, अभद्र और अपमानजनक व्यवहार बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की। साथ ही अफसरों के सुरक्षा के प्रति चिंता जताते हुए संरक्षण भी मांगा। इससे पहले राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने अपनी एक बैठक में इस घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
IAS एसोसिएशन पहले ही जता चुका विरोध
इस घटना को लेकर प्रशासनिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन पहले ही अपना विरोध जता चुका है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ ने तीन दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की है। इधर विभिन्न कर्मचारी और रापत्रित अधिकारियों का संगठन भी IAS अधिकारी के समर्थन में आ गया है। कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी भी दी है।