राज्य सरकार ग़रीबों के साथ कर रही अन्याय : निर्मला सीतारमण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची. एयरपोर्ट में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. करीब 500 गाडियों के साथ भाजयुमो के द्वारा बाइक रैली निकाली गई. पत्रकारों से बातचीत में निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2014 से अब तक विकास प्राथमिकता में रहा है. सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ सरकार आगे बढ़ रही है. मोदी सरकार आर्थिक व्यवस्था में सुधार के रास्ते आगे बढ़ रही है. लोगों को आर्थिक रूप से मज़बूत कर रही है.

निर्मला सीतारमण ने कहा- कांग्रेस के दिमाग से कभी भी लूट वाली लाइन ख़त्म ही नहीं होती. लूटने का काम कांग्रेस ही करती आई है. स्पेक्ट्रम में लूट, खनन में लूट. लूट करते आए हैं तो ये उनके दिमाग़ से निकल ही नहीं रही है. लूट उनके डीएनए में है.

उन्होंने कहा कि पीएम मुद्रा योजना के तहत छत्तीसगढ़ में छह लाख लोगों को लोन दिया गया है. स्टेंड अप इंडिया के तहत हर ब्रांच में एक एससी, एक एसटी को लोन दे जिससे अपना व्यवसाय शुरू कर सके. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना काल में इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी के तहत लोगों के व्यवसाय को बचाने लोन देने की योजना लाई गई. एक करोड़ 97 लाख लोगों को इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी दी गई है. तीन हज़ार आठ सौ करोड़ लोन दिया गया है.

निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे ग़रीबों के साथ अन्याय कर रही है. उन्हें ये कहा जा रहा है कि केंद्रीय ग्रांट नहीं मिल रहा. आवास योजना लौटाए जा रहे हैं.